भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा बिजयनगर द्वारा सी पी आर का प्रशिक्षण दिया गया
बिजयनगर 17 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) शुक्रवार को राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक बिजयनगर में योगाचार्य हीरालाल धनोपिया द्वारा पहले योग प्रणायाम का अभ्यास करवाया गया। डॉक्टर राजेश अग्रवाल एवम डॉक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा नागरिकों को सी पी आर की जानकारी दी गई कि किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आने पर उसको किस प्रकार से सी पी आर देकर उसको बचाया जा सकता है इसका प्रायोगिक परीक्षण करवाया गया।
डॉक्टर अग्रवाल मैडम ने बताया की कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक जीवनरक्षक तकनीक है जो कई आपात स्थितियों में उपयोगी होती है जिसमें किसी की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है तो किस प्रकार व्यक्ति की जान बचाई जा सकती । इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी सचिव ब्रजेश बाल्दी वित्त सचिव विमल भंसाली ,दिनेश कोगटा,विनोद नाहर , ज्ञानचन्द नाहर,विनोद त्रिपाटी , लक्ष्मण लाल शर्मा,अशोक शर्मा,बालमुकन्द जागेटिया, धनराज पंडवार, अशोक सोनी,इन्द्रमल साधनानी,अनिल आचार्य,संगीता बाल्दी,ऊमा सोनी,सरोज साधनानी आदि भारत विकास परिषद के कई सदस्य एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। सचिव बृजेश बल्दी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।