बेगलियावास की सुमन कंवर राठौड़ ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होकर बढ़ाया परिवार का मान,बेटियाँ भी बनेंगी अफ़सर का नारा हुआ साकार

आसींद 17 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड) राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा में सफलता हासिल कर बेगलियावास, मसूदा (अजमेर) की बेटी सुमन कंवर राठौड़ ने पूरे क्षेत्र और परिवार को गौरवान्वित किया है। उनका प्रशासनिक सेवा में चयन होना इस बात का जीवंत उदाहरण है कि सही अवसर मिलने पर बेटियाँ भी ऊँचे मुकाम हासिल कर सकती हैं।सुमन कंवर राठौड़ के RAS में चयन की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके परिजनों ने इस क्षण को ‘गौरवशाली क्षण’ बताते हुए श्री बाला सती माता की असीम कृपा का आभार व्यक्त किया।
गौरवशाली परिचय:सुमन कंवर राठौड़, स्व माल सिंह राठौड़ की पौत्री तथा स्व कैलाशसिंह जी एवं स्व .डॉ. शिवरतन सिंह की सुपुत्री हैं। वह महिपाल सिंह, विजयपाल सिंह और करणपाल सिंह की बहन हैं। अपने प्रथम प्रयास में यह उपलब्धि प्राप्त की है उनकी इस सफलता पर पूरे परिवार को उन पर गर्व है।प्रेरक संदेश:सुमन कंवर के परिवार ने उनकी सफलता को एक सामाजिक संदेश से जोड़ा है, जो समाज को बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करता है।
परिवार ने कहा, “बेटियों को मत रखो निरक्षर, बेटियाँ भी बनेंगी बड़ी अफ़सर। बेटी ही दो कुल की शान है, बेटी ही दोनों घर की पहचान है।”यह सफलता न केवल सुमन कंवर के सपनों को साकार करती है, बल्कि अजमेर और राजस्थान की उन तमाम बेटियों के लिए भी एक मिसाल पेश करती है, जो प्रशासनिक सेवाओं में जाने का सपना देखती हैं।सुमन कंवर राठौड़ को उनके उज्जवल प्रशासनिक करियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ।