केकड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी का दिवाली तोहफा,शहर में फिर सबसे सस्ती दरों पर पटाखे और काजू कतली
Oplus_16908288
केकड़ी 17 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) दिवाली से पहले केकड़ीवासियों के लिए खुशखबरी है। केकड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी इस साल भी पटाखे और काजू कतली को शहर की सबसे कम दरों पर बेच रही है। लगातार पाँचवें साल भी सोसाइटी ने शुद्धता और सस्ती दरों की मिसाल कायम रखी है।कॉपरेटिव अधिकारी निरुपम पांडेय की पहल पर यह व्यवस्था शुरू की गई थी, जो अब लोगों के बीच विश्वास का पर्याय बन चुकी है।
शुद्धता और कम कीमत
बाजार में जहाँ मिठाइयों और पटाखों की कीमतें आसमान छू रही हैं, वहीं सोसाइटी की दुकान पर दरें हर वर्ग के लिए राहत बनकर आई हैं।स्थानीय नागरिकों ने बताया कि “हर साल यहाँ की काजू कतली की मिठास और शुद्धता पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते हैं।” सोसाइटी द्वारा बेचे जाने वाले पटाखे भी सुरक्षित और मानक गुणवत्ता वाले होते हैं।शहर के कई उपभोक्ताओं का कहना है कि निजी दुकानदारों की तुलना में यहाँ 30 से 40 प्रतिशत तक सस्ता सामान मिल रहा है।
कॉपरेटिव अधिकारी निरुपम पांडेय ने बताया कि “हमारा उद्देश्य है कि हर परिवार दिवाली की खुशियाँ बिना मिलावट और महंगाई की चिंता के मना सके।”शुद्धता, सस्ती दरें और भरोसे का संगम,यही है केकड़ी को-ऑपरेटिव सोसाइटी की पहचान।