सर्दी के मौसम में भी बघेरा के लोग जूझ रहे है पानी की समस्या से
Oplus_16908288
बघेरा, 16 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका ) बघेरा कस्बें में आजाद चौक पर बनी नई पानी की टंकी से होने वाली पेयजल आपूर्ति से लोगों को सर्दी के मौसम में भी पूर्ण पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि सर्दी के मौसम में ही पानी की सप्लाई पूरी तरह से नहीं हो पा रही है तो गर्मी के मौसम में तो लोगों के हाल बेहाल हो जाएंगे। इस पानी की टंकी से ग्राम की 70 प्रतिशत आबादी को पेयजल आपूर्ति की जाती है।
अनियमित पेयजल आपूर्ति से ग्रामीण परेशान है। कई बार अधिकारियों को संबंधित पेयजल आपूर्ति ठेकेदार को अवगत करवाने पर भी समस्या जस की तस बनी हुई है। बताया जाता हैं कि पूर्व में पेयजल सप्लाई पर्याप्त हो जाती थी मगर पेयजल आपूर्ति करने वाली पेयजल टंकी को बीसलपुर परियोजना के फिल्टर प्लांट बघेरा से टंकी तक जाने वाली लाइन छोटी है जिससे पेयजल आपूर्ति करने वाली टंकी में पानी ही पूरा नहीं भर पाता है जिससे पेयजल आपूर्ति ग्रामीणों को पूर्ण रूप से नहीं हों पाती है। ग्रामीण बताते है कि नई पेयजल आपूर्ति हेतु आजाद चौक में टंकी बनी है उसे भरने वाली पाइप लाइन मात्र 4 इंच की हैं टंकी पूरी भर ही नई पाती तो पेयजल वितरण भी कहां से होगा।
इस टंकी से सप्लाई होने वाले पूरे इलाके के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है। इस बारे में मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण जी गुर्जर ने क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम को इस बारे में अवगत करवाते हुए पेयजल आपूर्ति पानी की टंकी भरने के लिए 8 इंच वाली नई पाइप लाइन स्वीकृत करवाकर लोगों को पानी की समस्या से राहत देने की मांग की है। क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम ने ग्रामीणों की इस समस्या के संज्ञान में आते ही शीघ्र ही नई पाइप लाइन स्वीकृति करवाने का आश्वाशन दिया है।