श्री अग्रसेन मंडल की बैठक में अन्नकूट आयोजन का लिया निर्णय

बिजयनगर 16 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्रीअग्रसेन मंडल कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 15 अक्टूबर 2025, बुधवार शाम 7:30 बजे श्रीअग्रसेन भवन में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान श्री महाराजा अग्रसेन अन्नकूट का आयोजन 25 अक्टूबर, शनिवार को श्री वैष्णव भवन में किया जाएगा।बैठक में श्री अग्रसेन शिक्षण एवं निर्माण संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई। मंडल के मंत्री चन्द्र प्रकाश गुप्ता ने श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025-26 का विस्तृत लेखा-जोखा सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श हुआ।मंडल अध्यक्ष विजय बिंदल ने सभी सदस्यों से आयोजन में पूर्ण सहयोग एवं उपस्थिति का आग्रह किया, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक में मधुसूदन कानोडिया, शिवनारायण नागोरी, श्रवण कुमार नागोरी, विनोद गोयल, जुगलकिशोर तायल, महावीर प्रसाद तायल, नवल किशोर गर्ग, राजेन्द्र प्रसाद गर्ग, अशोक अग्रवाल, मुकेश तायल, राकेश गर्ग, विनोद नागोरी, प्रविन बंसल, ब्रजेश गर्ग, अशोक गोयल, दिनेश सिंहल आदि सदस्य उपस्थित रहे।