निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सावर में श्रीमद् भगवत गीता की 51 पुस्तकें वितरित
सावर 16 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल ) सावर लायंस क्लब द्वारा निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सावर में श्रीमद् भगवत गीता की 51 प्रतियों का वितरण किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों में आध्यात्मिक जागरूकता और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने अपने संबोधन में कहा कि “जीवन की समस्याओं और तनावों का समाधान श्रीमद् भगवत गीता में निहित है। यह ग्रंथ न केवल धार्मिक बल्कि मानसिक शांति का भी स्रोत है।”
सभापति लायन एस.एन. न्याती ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि “भगवत गीता का एक अध्याय अथवा प्रतिदिन 11 श्लोकों का अध्ययन करने से व्यक्ति को संतोष और शांति की अनुभूति होती है।” उन्होंने बी.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष के 51 छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को नियमित अध्ययन के लिए भगवत गीता प्रदान की।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक धनराज जांगिड़, छीतर लाल बलाई, मोनिका माहेश्वरी, आशा त्रिपाठी, राजेन्द्र मीणा, सलमा गौरी, तंजीम खान, महेंद्र मीणा, तथा कार्यालय सहायक श्यामलाल नुवाल, कैलाश चंद्र, प्रह्लाद गुर्जर, छोटू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।