श्री दीपोत्सव 2025 का भव्य आगाज, महाविद्यालय में छाया उत्सव का रंग

केकड़ी 15 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के श्री मिश्री लाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी में बुधवार को श्री दीपोत्सव 2025 के कार्यक्रमों की श्रृंखला का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रत्येक कक्षा कक्ष को छात्राओं ने रंगोली, मांडना और आकर्षक साज-सज्जा से सजाया, जिससे पूरे परिसर में उत्सव का वातावरण छा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के सचिव चन्द्रप्रकाश दुबे, राजस्थान हॉकी के कोच रेखाराम विश्नोई एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन के साथ हुआ। इस धार्मिक एवं शैक्षणिक शुरुआत ने कार्यक्रम के महत्व को और बढ़ा दिया। मुख्य अतिथियों ने छात्राओं को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने सभी छात्राओं एवं स्टाफ के उत्साह को देखते हुए सभी का हौसला अफजाई किया। शिक्षा विद्वान जगदीश लाल विजय, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम अहीर तथा व्याख्याता ब्रह्मानंद शर्मा, कामलेश शर्मा एवं भागचन्द्र विजय ने छात्राओं द्वारा कक्षा-कक्ष में की गई सजावट का अवलोकन किया और उनके कौशल की सराहना की। प्रत्येक कक्षा ने अपनी रचनात्मकता के अलग-अलग रंग दिखाए।
बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं ने भगवान सियाराम का, तो बीएड द्वितीय वर्ष ने मां सरस्वती का सुंदर चित्रण किया। वहीं, बीएससी बीएड चतुर्थ वर्ष ने भगवान कुबेर की छवि उकेरी और बीए बीएड तृतीय वर्ष ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ का मनमोहक चित्रण प्रस्तुत किया। इस सफल आयोजन में दीपक भारती, जीवराज खारोल, महावीर वर्मा, सोनू खटीक, रामप्रसाद साहू, रामलाल खटीक, विनोद कुमार लौहार, रामलाल सैनी, साकेत बाकलीवाल, कमलेश शर्मा, निर्मला वैष्णव, सीमा लोहार, रजनी चौहान, रेखा कवर एवं प्रिया जैन आदि का सहयोग सराहनीय रहा।