मोतीपुरा बालाजी क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न,बलवंता विजेता व मोतीपुरा रही उपविजेता

- क्रिकेट युवाओं की पहली पसंद : भंवर सिंह
बांदनवाड़ा 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) झड़वासा ग्राम पंचायत के ग्राम मोतीपुरा में पिछले तीन दिन से चल रही बाला जी क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रशासक भंवर सिंह गौड़ ने विजेता बलवंता टीम के कैप्टन करन सैनी व उप विजेता टीम के कैप्टन विनोद बंडोलिया और मैन ऑफ़ दी मैच जुनैद अजमेरी जिसने सेंचुरी भी बनाई ट्रॉफी, माला व नकद पुरस्कार प्रदान कर बधाई भी दी और भंवर सिंह ने 11500/- रूपये का नकद आयोजकों को सहयोग प्रदान किया इसी तरह प्रहलाद जोधावत ने 2100/- रूपये और राजू ज्याणी ने भी 2100/- रूपये का नकद सहयोग प्रदान किया तथा भंवर सिंह आपने उदबोधन में कहा की क्रिकेट हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद है जिसमें युवतियाँ भी पीछे नहीँ है इस खेल से अभी देश के महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता है।
