बांदनवाड़ा कस्बे में आंगनबाड़ी केंद्र पर अष्टम पोषण मेले का हुआ आयोजन संपन्न

बांदनवाड़ा 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर )कस्बे में मंगलवार 14 अक्टूबर को सेक्टर में अष्टम पोषण मेंले का हुआ आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र बांदनवाड़ा 111 ( थर्ड )व 6th पर किया गया जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इसमें अपने-अपने व्यंजनों के साथ प्रदर्शन किया जिसके अंतर्गत गोद भराई और अन्नप्रशान का कार्यक्रम भी किया गया ।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य कुपोषण से बचाव जिसमें महिला परिवेक्षक मधुलिका परिहार के द्वारा PMMVY के बारे में जानकारी प्रदान की सभी कार्यकर्ताओं ने अपना-अपना पूरा सहयोग प्रदान किया महिला पर्यवेक्षक मधुलिका परिहार विश्वेंद्र सिंह एवं समस्त कार्यकर्ता कल्पना पुरोहित देवल देवी कुमावत दीपमाला टेलर तरुण पुरोहित शीला शर्मा राजेश सेन शर्मिला राव खुशबू कुमावत रीता चौहान मंजू व्यास चंद्रा शर्मा पारु शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
