एल.सी.आर.पी.एल.सीजन 3 लिओ क्लब बिजयनगर रॉयल ने किया भव्य ऑक्शन, 25 अक्टूबर से होगी क्रिकेट की जंग

बिजयनगर 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म! लिओ क्लब बिजयनगर रॉयल ने आगामी L.C.R.P.L. (Leo Club Royal Premier League) सीजन 3 के लिए पारीक रिसॉर्ट में एक शानदार टीम ऑक्शन समारोह का सफल आयोजन किया। इस भव्य समारोह में, सीजन 3 के रोमांचक मुकाबलों के लिए 6 शक्तिशाली टीमों का गठन किया गया।
ऑक्शन में बनी ये 6 टीमें:
1 Navkar Royals (ओनर: विपिन मेहता)
2 Vishal’s Panthers (ओनर: विशाल शर्मा)
3 Abbani Riders (ओनर: अमित अंबानी)
4 Apex Warriors (ओनर: अभिषेक वैष्णव)
5 Bonanza Super Kings (ओनर: अनिल भंडारी)6
6 Pareek Titans (ओनर: सुमित पारीक)सभी टीम मालिकों ने रणनीतिक रूप से खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपनी-अपनी ड्रीम टीमें तैयार कीं, जो अब इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भिड़ने को तैयार हैं। यह बहुप्रतीक्षित क्रिकेट प्रतियोगिता 25 एवम् 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे से नोट आउट टर्फ, बाडी रोड, बिजयनगर में आयोजित होगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारी- अध्यक्ष अमित बडोला, सचिव मोहित पाटोदी, कोषाध्यक्ष अंकित टोडरवाल, एवं कार्यक्रम प्रभारी शुभम मूणोत, शुभम छाजेड़, वैभव लोढ़ा मौजूद रहे। साथ ही, सभी टीमों के कप्तान और मुख्य अतिथि लायन सुरेन्द्र सिंघवी एवं लायन अमित लोढ़ा की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा बढ़ाई। पूरे ऑक्शन समारोह का “Bijainagar Sports” YouTube चैनल पर सीधा लाइव प्रसारण किया गया, जिसे बिजयनगर के दर्शकों ने बड़े उत्साह और दिलचस्पी के साथ देख।L.C.R.P.L. सीजन 3 की शुरुआत अब रोमांचक और कांटे की टक्कर वाले मुकाबलों के साथ होने जा रही है, जिसका इंतजार पूरे बिजयनगर को बेसब्री से है। क्रिकेट के दीवानों के लिए यह दो दिन की शाम यादगार होने वाली है।