मनमोहक झांकियों के साथ होगी सरोवर महाआरती
- सरोवर के बीचो-बीच से होगी भव्य आतिशबाजी
बांदनवाड़ा 14 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) कस्बे के जाने-माने अजमेर रोड स्थित अखे सागर सरोवर पर ब्रह्मा नगरी पुष्कर राज के जाने-माने विद्वान पंडितो के द्वारा ढोल नगाड़ो व गाजे बाजे के साथ होगी विधि विधान व पूजा अर्चना कस्बे के नीलकंठ आईटीआई से झांकियां प्रारंभ होकर ग्राम के मुख्य मंदिरो होते हुए सरोवर पहुंचेगी महाआरती एवं एक से बढ़कर एक भजनों के साथ दीपदान होगा साथ एक से बढ़कर एक सुंदर झांकियों का आयोजन देखने को मिलेगा।ठीक इसी प्रकार से पूर्व प्रधान ललित कुमार लोढ़ा के तत्वावधान में सरोवर के बीचों-बीच भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी होगा ।

16 अक्टूबर गुरूवार के दिन शाम तीन बजे से एक बार फिर से लगेगा ।श्रद्धालुओं का भारी मेला । आयोजन में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत, समाजसेवी भंवर सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बलबीर सिंह राठौड़ किया जाएगा। आयोजन कर्ता संग्राम राजा ग्रुप बांदनवाड़ा।