जैन सोशल ग्रुप की दीपावली स्नेह मिलन की तैयारियां शुरू, गुरु पन्ना टॉवर में हुई बैठक, रूपरेखा बनी,26 अक्टूबर को होगा आयोजन

बिजयनगर 13 अक्टूबर( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिह) जैन सोशल ग्रुप द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर गुरु पन्ना टॉवर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ। तत्पश्चात आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।निर्धारित किया गया कि स्नेह मिलन समारोह आगामी 26 अक्टूबर, रविवार को भव्य रूप से मेवाड़ा पैलेस में आयोजित होगा। कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस शो, दीपक सजावट प्रतियोगिता आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।विशेष रूप से जैन सोशल ग्रुप की सभी महिलाएं और दंपत्ति जो शुरू से अंत तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के पश्चात महावीर इंटरनेशनल यूथ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री गौतम भंसाली का माला और शॉल पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अजय पोखरना ने बताया कि बैठक में श्री तेजमल बुरड़, विकास चोरिड़िया, संदीप सांखला, अजीत लोढा, राजू डांगी, सुरेन्द्र नाहर,सुखराज मण्डिया,ज्ञानचंद खाब्या, दिलीप मेहता, चैनराज चपलोत, प्रकाश पीपाड़ा अनिल नाबेडा, महावीर कुमठ,जितेंद्र छाजेड़, अविनाश गदिया, हंसराज पोखरणा, अरविंद रांका, राजेश खाब्या,पारस बाफना ,ऊषा भंसाली, ममता सांखला, अर्चना नाबेडा, नेहा काश्लीवाल,नीतू श्रीश्रीमाल, रीना पीपाड़ा, रानू लोढ़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के विजेताओं को नाकोड़ा सिल्वर हाउस द्वारा पुरस्कृत किया जाएगाबैठक में सभी में गहरी उत्साह और उमंग देखने को मिली।