14 October 2025

जिला प्रमुख पलाड़ा ने 47 जन उपयोगी कार्याे के लिए 1 करोड़ 43 लाख से अधिक राषि की स्वीकृत

0
Oplus_16908288

Oplus_16908288

सावर 13 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जन उपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों पर जिला प्रमुख द्वारा जिला परिषद सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की सहमति अनुसार अति-आवश्यक कार्यो को चिन्हीत किया गया।

चिन्हीत कार्यो का अनुमोदन कर स्वीकृति जारी करने के आदेश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान कियें। अनुमोदित कार्यो में डिगा का बाडिया ग्राम पंचायत शेरगढ़ में तेजा जी के मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम पोखरिया का बाडिया ग्राम पंचायत किराप में चामुंडा माता के मंदिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम साईमाला ग्राम पंचायत सथाना में मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम मांगलियावास ग्राम पंचायत मांगलियावास में आदर्श मुक्तिधाम शमशान स्थल विकास कार्य, ग्राम हरडी ग्राम पंचायत कानपुरा में सामुदायिक भवन के सामने टीनशेड कार्य, ग्राम रूपनगर अरनाली ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा में थाक में बाबा रामदेव जी के मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम बोराड़ा ग्राम पंचायत बोराड़ा में गणेश जी के मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम सनोदिया ग्राम पंचायत जडाना में शंकर भगवान के मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम भवानीपुरा ग्राम पंचायत खरवा में श्याम सिंह की नदी में श्मशान विकास कार्य, ग्राम पंचायत सिंगावल में बालाजी के स्थान के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण कार्य, ग्राम रामपुरा ग्राम पंचायत देवपुरा में देवनारायण मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम कल्याणपुरा ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में बनी माता के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम कंवलाई ग्राम पंचायत खोरी में श्मशान घाट विकास कार्य, ग्राम बोराड़ा ग्राम पंचायत बोराड़ा में तेजाजी मन्दिर के पास दरवाजा, ग्राम आनन्द नगर कंवलाई ग्राम पंचायत खोरी में शिवजी के मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम लेसवा ग्राम पंचायत नान्द में पाबूजी के स्थान के सामने सामुदायिक केन्द्र निर्माण कार्य, ग्राम रानीसागर ग्राम पंचायत खरवा विद्यालय में ब्लाक निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत अरडका के खेल मैदान में डेयरी के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम गुदलिया ग्राम पंचायत कल्याणपुरा में बालाजी मन्दिर के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम निटूटी ग्राम पंचायत पनेर में हैण्डपंप से पेमा बलाई के घर तक सीसी रोड, ग्राम सरमालिया ग्राम पंचायत सरमालिया में सरगांव रोड पर गौशाला के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम पंचायत एकलसिंगा में कोडियो के दरवाजे के पास सामुदायिक केन्द्र निर्माण, ग्राम देवमाली ग्राम पंचायत देवमाली में मेला मैदान स्टेज के सामने सीसी निर्माण काय, ग्राम डोराई ग्राम पंचायत अजगरा में रा0 एवं सर्व समाज श्मशान विकास कार्य, ग्राम गोठियाना ग्राम पंचायत गोठियाना में राजपूत मौहल्ले में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम लसाड़िया ग्राम पंचायत लसाड़िया के राउमावि में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम पंचायत नागोला में नागोला बालापुरा रोड़ पर शिवदान सिंह जी के मकान के पास हैण्डपंप स्थापना, ग्राम चकवी ग्राम पंचायत भगवानपुरा में भगवत सिंह के मकान के पास ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम रिंगलोट ग्राम पंचायत डबरेला में डिगारिया रास्ता में राजपूतो की बाड़ पर हैण्डपंप स्थापना, ग्राम गुढा ग्राम पंचायत कडैल में रूपनाथ जी नोरा के पास हैण्डपम्प स्थापना, राउमावि कालाहेड़ी ग्राम पंचायत किराप में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम पंचायत शिखरानी में सती माता के स्थान के पास हैण्डपम्प स्थापना, ग्राम जालखेड़ा अजमल काठात का बाड़िया ग्राम पंचायत सतावड़िया में भगतसिंह की थड़ी पर हैण्डपंप स्थापना, ग्राम एकलसिंहा ग्राम पंचायत एकलसिंहा में शिव मन्दिर के पास ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम पंचायत श्रीनगर में मजरा बावड़ी बाल हनुमान मंदिर के पास हैण्डपंप स्थापना, ग्राम केबानिया ग्राम पंचायत केबानिया में गढ के पास ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम पंचायत केबानिया में सरकारी एवं विजय बहादुर की बीड के पास बाडिया में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम भवानीपुरा ग्राम पंचायत खरवा मंे श्याम सिंह की नदी में श्मशान में हैण्डपम्प स्थापना, ग्राम नागेलाव ग्राम पंचायत नागेलाव में नाग बाबा मन्दिर के पास हैण्डपम्प स्थापना, ग्राम रानीसागर ग्राम पंचायत खरवा में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम सेमला ग्राम पंचायत नाडी में झालरा के पास सीमेन्ट मय पानी की पाईप लाईन, ग्राम पंचायत अतीतमण्ड में शहीद हजारी सिंह राउमावि ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम सरमालिया ग्राम पंचायत सरमालिया में सरगांव रोड पर गौशाला के पास ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना, ग्राम पंचायत सथाना में रावत समाज श्मशान घाट के पास माता जी का खेडा खसरा 1026 में झालरा/कुंआ खुदाई कार्य, ग्राम पंचायत गगवाना में रैगर समाज के श्मशान में ट्यूबवैल मय मोटर मय पानी की टंकी स्थापना के 47 कार्यो के विरूद्ध 1 करोड 43 लाख 50 हजार राशि के कार्यो का अनुमोदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page