अवैध रूप से बजरी भरकर जा रहे ट्रेलर ने गाय को मारी टक्कर ,जूझ रही है जिंदगी और मौत के बीच

कुशायता,13 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी में दो-तीन दिन से यह आमली खारी नदी से जो अवैध रूप बजरी भरकर डंपर व ट्रेलर आ रहे हैं। अवैध रूप बजरी भरकर वाया बिसुदनी, सावर होकर निकल रहे हैं जो कि पहले नहीं निकलते थे लेकिन ठेकेदार की दादागिरी से यह डंपर वाया बिसुदनी होते होकर निकल रहे है जो रस्ते जा रहे पशुओं से टक्कर हो जाती है और छोटे बच्चे बच्चियों के टकराने का भय बना रहता है जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
रविवार रात एक अवैध बजरी से भरे डंपर ने गाय को टक्कर मार दी जिसे वह घायल हो गई और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है,इस घटना का पता चलने पर सोमवार बिसुदनी ग्रामवासियों अवैध रूप से बजरी से भरा हुआ ट्रेलर को पकड़ लिया व वापस रिटर्न किया गया है।अब अगर कोई भी डंपर रेत भरकर आता है तो उसको बिसुदनी से वापस रिटर्न कर दिया जाएगा,सभी ग्रामीणवासी एकजुट हो गए हैं व ध्यान रख रहे हैं ।
ग्रामीणों ने विभाग से निवेदन किया है कि यह जो डंपर वह ट्रेलर अवैध बजरी से भरकर आ रहे हैं उनको वाया मेहरूकला होते हुए गुड़गांव होते हुए जो उनका उचित रोड है, इस पर भेजा जाए बिसुदनी गांव वाले किसी भी डंपर ट्रेलर को इधर निकलने नहीं देंगे| सोमवार एक ट्रेलर को पकड़ा उसको रिटर्न कर दिया,जिसने गाय को टक्कर मारी थी वह गाय मौत और जिंदगी के बीच जूझ रही है, ग्राम पंचायत कुशायता के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी गोवर्धन पवार को बुलाकर के उसका इलाज किया गया और उसकी सेवा की जा रही है।
प्रशासन से अपील है अवैध रूप से भरी बजरी से भरे हुए ट्रेलर व डंपर को यहां आने से रोका जाए ताकि जान माल की हानि होने से व रोड को टूटने से रोका जाए।