राजकीय उप जिला चिकित्सालय में स्नेक का किया रेस्क्यू

बिजयनगर 12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह( पुलिस मित्र, सर्प मित्र व वन मित्र के रुप में अपनी अनुठी सेवा के रूप में कार्य कर रहे सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया की राजकीय उप जिला चिकित्सालय बिजयनगर में सर्प आ जाने पर रहमान जी कंपाउंडर द्वारा सुचना मिलते ही तुरन्त प्रभाव से वहां पहुंच कर मेल फीमेल वार्ड की ओर देखने पर पता चला कि वह स्नेक चेकर्ड कीलबैक स्नेक था, जिस का रेस्क्यू कर वहां मौजूदा स्टाफ व आमजन को इंडिया मिशन स्नेक बाईट डेथ फ्री इंडिया व सर्प शिक्षा अभियान सर्पदंश मृत्यु वीहिन भारत के बेनर तले आमजन को जागरूक किया।
इसी के साथ आस पास के बिजयनगर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में सर्प की सुचना पर वहां पहुंच कर रेस्क्यू के साथ साथ आमजन को बचाव, उपचार व सुरक्षा सम्बन्धीत जानकारीयो से अवगत कराने का सेवा कार्य पीछले पांच वर्षों से सर्प जीव प्राणी व मानव प्राणी दोनो के जीवन को सुरक्षित करने के साथ साथ शिक्षा के माध्यम से विद्यालयों में भी जन जाग्रति का कार्य कर उन्हें शिक्षित करने का प्रयास निरंतर जारी है ।
हाल ही किये गये रेस्क्यू
01 तहसील क्वाटर में से तीन फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।
02 बाड़ी माता गौ शाला से चार फीट लंबा रेट व टिंग केंट स्नेक का रेस्क्यू
03 देवेंद्र जी रांका राजदरबार में नव निर्मित मकान में स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।
04 पवन जी मंडिया राजदरबार में नवनिर्मित मकान से 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।
05 रतन लाल जी पांड्या के घर से स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू
06 प्राज्ञ विद्यालय भगतसिंह की सुचना पर साइकिल स्टैंड के पास से तीन फीट लंबा रेड सेंड बोआ का रेस्क्यू
07 प्रज्ञा महाविद्यालय बजाज प्लैटिना गाड़ी की हेड लाईट से चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू बडला गांव से सात फीट लंबा रेट स्नेक का रेस्क्यू
08 तहसील कार्यालय से स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू
09 मजिस्ट्रेट मेडम के क्वाटर से केट स्नेक का रेस्क्यू
10 तरुण सोनी दरबार से चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू,
11 अजीत सिंह बलवीर कॉलोनी से तीन फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
12 गोपाल जांगिड़ के घर के सामने तीन फीट लंबा रेड सेंड बोआ का रेस्क्यू
13 कैलाश जी गुर्जर के घर से ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।बड वाले बालाजी मंदिर प्रांगण से चार फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
14 कल्याण जी प्रजापत गांव हियालिया चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू
15 सत्यनारायण शर्मा गुलाबपुरा जी मार्ट के सामने घर से स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
16 हेमराज जी ताखर बाड़ी स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू
17 हिम्मत सिंह जी राठौड़ बाड़ी पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
18 छोटू माली हलवाई भंवर वाटीका के पीछे पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।तारा चंद जी एडवोकेट बाड़ी घर से चेकर्ड कीलबैक स्नेक का रेस्क्यू,
19 भगवान सिंह सोलंकी की सुचना पर श्रवण सिंह सोलंकी राजनगर के घर के बाहर से चेकर्ड कीलबैक स्नेक का जोड़े का रेस्क्यू।
20 अशोक रावणा राजपूत वार्ड नंबर एक इंदिरा कॉलोनी पांच फीट लंबा रेट स्नेक का रेस्क्यू,
21 श्रवण जी गुर्जर गांव केसरपुरा पानी के होद से स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,22 सावर जी गुर्जर गांव केसरपुरा रसोई से चार फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
23 ओम जी पडिहार दूसरी मंजिल मकान से 4 फीट लंबा स्पेक्टिकल कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
24 रणजीत जी माली दो बार सात फीट लम्बे रेट स्नेक का रेस्क्यू,
25 लादू महाराज डेयरी अध्यक्ष सथाना से पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू,
26 पुलिस चौकी के पीछे की गली बेरवा बस्ती से पांच फीट लंबा ब्लेक कोबरा स्नेक का रेस्क्यू।