जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर रहा उपविजेता

बिजयनगर 12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)
जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोठी (ब्लॉक बदनोर) जिला ब्यावर में आयोजित हुई जिसमें राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट के उपविजेता का खिताब जीता।
17 वर्ष लंबी कूद एवं त्रिपद कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राहुल चौधरी ने एवं 17 वर्ष जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में प्रथम स्थान मानवेंद्र सिंह ने प्राप्त किया।
तीन एथलेटिक्स इवेंट में नारायण बिजयनगर टीम डिस्ट्रिक्ट चैंपियन रही
।टीम प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक जावेद अली ने बताया कि इसी क्रम में 17 वर्ष 4×100 रिले रेस में द्वितीय स्थान (राहुल चौधरी, अरविंद बैरवा, अविनाश चौधरी, हेमंत सुकरीया)ने, 19 वर्ष 5 किलोमीटर वॉक में तृतीय स्थान इन्द्रजीत गुर्जर ने, 19 वर्ष बान्सकूद( पाॅल वाल्ट) में तृतीय स्थान इंद्रजीत गुर्जर ने, 17 वर्ष गोला फेंक (हैमर थ्रो) में तृतीय स्थान हेमंत सुकरीया ने, 19 वर्ष 5 किलोमीटर वॉक में तृतीय स्थान इंद्रजीत गुर्जर ने प्राप्त किया।
एथलेटिक्स की सभी इवेंट्स में राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा जिससे ऑल ओवर 17 वर्ष एथलेटिक्स में राजकीय नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयनगर ने जिला उपविजेता का ख़िताब जीता ।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण केवट, उप प्रधानाचार्य धीरज सिंह चौहान, विद्यालय प्रभारी महेंद्र सिंह गुर्जर, क्रीड़ा प्रभारी सरोज आरटीया, विधायक प्रतिनिधिगण एवं एसडीएमसी सदस्यों सहित संपूर्ण स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया ।