आसींद में सड़क निर्माण कार्य अधरझूल: ग्रामीणों में आक्रोश

आसींद 12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) कटार से झालरा वाया सिरौली घाटी में डीएमएफटी फंड से स्वीकृत सड़क अधरझूल में आसींद : (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट) डीएमएफटी के से कटार से झालरा वाया सिरौली घाटी रोड का निर्माण कार्य पिछले कई महीनों से अधरझूल में लटका हुआ है। 480 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 5.600 किमी लंबी यह महत्वपूर्ण सड़क संवेदक भैराराम चौधरी द्वारा आधी-अधूरी छोड़ दी गई है,कार्यस्थल मौके पर अप्रैल 2025 से कार्य प्रारंभ होने का बोर्ड लगाया गया है लेकिन सड़क निर्माण नाम पर केवल गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है, आदि अधूरी निर्माण सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इसी स्वीकृत सड़क पर खारी नदी पुल आता है इस वर्ष खारी नदी के बहाव के कारण नदी पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था सड़क पर आवाजाही बंद हो चुकी थी ग्रामीण हरीश कुमार रेगर तथा नेनू राम गुर्जर द्वारा इस बंद क्षतिग्रस्त पुल पर मिटटी डलवा कर सुचारू रूप से आवागमन के लिए तैयार किया गया ।
ठेकेदार मैसेज भैराराम चौधरी से ग्रामीणों ने संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों की संतुष्टि के लिए कोई प्रति उत्तर प्राप्त नहीं हुआ ग्रामीण हरीश ने बताया कि इस सड़क पर गिट्टी डालकर अधूरा छोड़ने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है तथा यदि ठेकेदार द्वारा समय रहते सड़क को तैयार नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों से संपर्क कर ज्ञापन दिया जाएगा।