आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान: युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर ज़ोर

आसींद 12 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) आसीन्द नगर में आयोजित आसीन्द विधानसभा के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आसींद में आयोजित कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के माध्यम से देश के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक जब्बर सिंह सांखला ने की इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा भी उपस्थित थे। इस उपलक्ष पर विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा, “स्वदेशी अपनाना हमारा केवल अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है। स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करना होगा।” वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भी अपने दैनिक जीवन अधिकतम भारतीय उत्पादों का उपयोग करे भारतीय वस्तुओं को प्राथमिकता देने की बात की।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया।- देवनारायण बोर्ड द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।- कार्यक्रम में आसींद विधानसभा के भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष जिसमें आसींद नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर आसींद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष फौजमल गुर्जर ब्राह्मणों की सेरेरी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मुंगड़ बदनोर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत गुलाबपुरा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्र सिंह राठौड़ हुड्डा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमराज जाट आसींद नगरपालकी चेयरमैन देवी लाल साहू उप चेयरमैन विक्रम सिंह चुंडावत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।