विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम

बिजयनगर 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) श्री प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए 10 अक्टूबर को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए।महाविद्यालय मे निम्न गतिविधियाँ आयोजित हुई –
मन की बात :
छात्रों ने लिखने, बोलने, गाने , चित्रकला, और नृत्य के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया।
विचार पेटी :
एक विशेष विचार पेटी में छात्रों ने अपने सुझाव, हास्यमय विचार, रचनात्मक अभिव्यक्तियाँ लिखित रूप में साझा कीं।मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद : प्रवक्तों ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और इसे बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की । महाविद्यालय प्राचार्या डॉ दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में खुलकर बात करने और इसे प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य। मानसिक स्वास्थ्य हमारी समग्र भलाई का एक अभिन्न अंग है। इसे समझना और संवारना आवश्यक है।