महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दीप सजावट महोत्सव का हुआ आयोजन

बघेरा 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में दीप सजावट महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता और कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता दो वर्गों में विभाजित
प्रथम वर्ग: कक्षा 1 से 5 तक,द्वितीय वर्ग: कक्षा 6 से 10 तक।कक्षा 1 से 5 वर्ग में विजेता: प्रथम स्थान – कृष्णा (कक्षा 3), लक्ष्मी (कक्षा 3), द्वितीय स्थान – विजयलक्ष्मी (कक्षा 3), यशस्वी राठौड़ (कक्षा 4), तृतीय स्थान – एंजलीना (कक्षा 1)कक्षा 6 से 10 वर्ग में विजेता:प्रथम स्थान – कोमल गुर्जर (कक्षा 10)🥈 द्वितीय स्थान – परिधि शर्मा (कक्षा 8),तृतीय स्थान – आरुषि माली (कक्षा 10)कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर दीपों की रौशनी से जगमगा उठा।
इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर विपुला शर्मा, दातार सिंह चौहान, ओमप्रकाश जांगिड, मनोज वर्मा, शिवेन्द्र सिंह धाभाई, लोकेश कुमार मीना, अज़हरुद्दीन, नाईमुद्दीन, नटवर सिंह राठौड़, बलवीर चौधरी, अनिता सेन सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।सभी अतिथियों ने विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों की सृजनात्मकता की सराहना की।