एम.एल.डी, केकड़ी में कक्षा सजाओ और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

केकड़ी 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ अम्बा लाल गुर्जर) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में शनिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कक्षा सजावट प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महालक्ष्मी पूजन एवं पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रमों ने उत्सव का माहौल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत एक रोचक कक्षा सजावट प्रतियोगिता से हुई, जिसका निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या विनीता जोशी एवं संगीता कुमावत के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान 11 वीं कक्षा के भैया-बहनों ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान 9 वीं कक्षा के भैया-बहनों ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान 7 वीं कक्षा के भैया-बहनों ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पश्चात, विद्यालय परिसर में महालक्ष्मी का विधिवत पूजन और आरती का आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण में दिव्यता और शांति का संचार किया।

इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। आचार्य विकास सिंह शक्तावत ने दीपावली के महत्व पर एक प्रेरक कहानी सुनाकर सभी को त्योहार की मूल भावना से जोड़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत, कक्षा सजावट प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहनों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में, शांति मंत्र के उच्चारण के साथ ही सभी भैया-बहनों, आचार्यों एवं दीदियों को मिठाई का वितरण करके उत्सव का समापन किया गया। यह सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम सांस्कृतिक प्रभारी रितिका खींची, भावना दवे एवं मुरलीधर बारेट के संयोजन में आयोजित किया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस आयोजन के माध्यम से न केवल त्योहार की खुशियाँ बांटीं, बल्कि छात्रों में सामूहिक सहयोग और सांस्कृतिक मूल्यों की भावना को भी मजबूत किया।