एक साल से फरार चल रहे लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया,

Oplus_16908288
केकड़ी (अजमेर) 11 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका अम्बा लाल गुर्जर) केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साल से फरार चल रहे लूट के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि यह आरोपी अगस्त 2024 में ग्राम कादेड़ा में हुई लूट की वारदात में शामिल था।
यह है आरोप
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर कादेड़ा गांव स्थित एक घर में दीवार फांदकर प्रवेश किया और वहां रह रहे बुजुर्ग दंपति पर हमला कर उनके कानों से सोने की मुरकियां व अन्य कीमती सामान लूट लिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।थाना अधिकारी नाहर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी व मानवीय संसाधनों के आधार पर आरोपी का पता लगाया और उसे बंथली थाना दूनी निवासी सूरज कालबेलिया को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका थाना अधिकारी नाहर सिंह, सहायक उप निरीक्षक मुकेश यादव, लालाराम, जीतराम, केदार सिंह और विजय की रही। पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।