जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में दक्ष सोनी रहा जिले में प्रथम

आसींद 09 अक्टूबर( केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) जिला स्तरीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कस्बे के सिद्धार्थ ग्लोबल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है । गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता में अंग्रेजी वर्ग के पक्ष के क्रम में कृष्णा पब्लिक स्कूल के छात्र दक्ष सोनी पुत्र कमलेश सोनी ने अपनी शानदार अभिव्यक्ति एवं प्रतिभा कौशल से जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दक्ष की प्रतिभा कौशल से अभिभूत हो कर कृष्णा पब्लिक विद्यालय एवं परिजनों द्वारा अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।