मरणोपरांत जैन दंपती ने दिया नेत्रदान का संदेश किया नेत्रदान, सड़क हादसे में गई थी जैन दंपति की जान

आसींद 09 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़)आसींद थाना क्षेत्र के पालड़ी गांव के पास एनएच 158 पर आज सुबह नाकोड़ा जी के दर्शन कर कार से भीलवाड़ा लोट रहे आसींद निवासी गोतम कावड़िया (जैन) चाय कारोबारी और उनकी पत्नी अरुणा की ट्रक की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई वही परिजनों की सहमति के बाद दोनो के शवो का भीलवाड़ा से आई राम स्नेही चिकित्सालय की नेत्र चिकित्सा टीम ने आसींद सीएचसी पर आपरेशन कर नेत्रदान का कार्य किया और नेत्रदान महादान का आमजन को संदेश दिया