जिला प्रमुख ने की साप्ताहिक जनसुनवाई प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

सावर /भिनाय 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश जिला प्रमुख द्वारा दिए गए। राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विशेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
भिनाय क्षेत्र के निवासियों द्वारा पत्राचार से प्राप्त लिखित शिकायत से अवगत कराया है कि पंचायत समिति भिनाय के प्रधान, उनके पुत्र तथा विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार से संबंधित प्रकरण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी ग्रामीण जनों द्वारा पुष्टि भी की गई है अतः भष्टाचार के आरोप से जिला परिषद एवं पंचायतीराज विभाग की छवि धूमिल हो रही है। प्रार्थीगण ने उक्त समस्त प्रकरण की गहनता से जिला स्तरीय जॉच कर भिनाय क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया है।. सुमन कंवर राठौड़ प्रशासक ग्राम पंचायत गोला पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि राजस्व ग्राम रामपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय जिसमें 191 विद्यार्थी अध्ययनरत है। गांव से अन्य उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दूरी बहुत दूर है तथा आने जाने हेतु कोई भी साधन उपलब्ध नही होने के कारण विद्यार्थी वहां जाने मे सक्षम नही है। विद्यालय में अधिकांशतः बालिकाएं अध्ययनरत है। प्रार्थीया ने ग्राम रामपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करवाने हेतु निवेदन किया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नदी प्रथम सराधना के प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया कि कक्षा कक्षो की छत से पानी टपकने के कारण विद्यार्थियों को बैठने में समस्या होती है और साथ ही विद्यालय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा भी नही हो पा रही है। प्रार्थी ने विद्यालय में विकास कार्य करवाने हेतु निवेदन किया है।समस्त ग्रामवासी बांदरसिंदरी ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत बान्दरसिन्दरी के ग्राम विकास अधिकारी प्रतीक चौधरी आमजन के साथ सही भाषा का प्रयोग नही करते है एवं ना ही कार्यालय में समय पर आते है। आवष्यक कार्याे के लिए कई बार कार्यालय के चक्कर कटवाते है। ग्रामवासियों ने ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
समस्त ग्रामवासी हिंगोनिया ने अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंगोनिया की डॉक्टर सुवेषा शर्मा, आशा सुपरवाइजर सीताराम बैरवा की लगातार लापरवाहियो ने ग्रामीणजन को परेशान कर रखा है। इनकी लापरवाहियों के कारण ग्रामीणजन को समय पर उपचार नही मिल पाता है। आये दिन केन्द्र पर दारू पार्टी होती रहती है। ग्रामवासियों ने चिकित्सक को हटाकर अन्य चिकित्सक को लगवाने तथा दारू पार्टी बंद करवाने हेतु निवेदन किया है।.
प्रार्थी दिलखुश कीर ग्राम हिंगोनिया केकडी ने अवगत कराया कि प्रार्थी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंगोनिया में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पिछले 6 वर्षो से कार्यरत था। परन्तु चिकित्सा अधिकारी प्रभारी द्वारा अपने चहेते को लगाने के कारण प्रार्थी को हटा दिया गया है। जिस कारण प्रार्थी बेरोजगार हो गया है। प्रार्थी ने राहत दिलवाने हेतु निवेदन किया है।लालसिंह रावत ग्राम देरांठू ने अवगत कराया कि प्रार्थी की पत्नी रेखा के नाम ग्राम देरांठू में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुआ है। प्रार्थी एक गरीब व्यक्ति है। प्रार्थी ने मकान पास करवाने हेतु निवेदन किया है।.
समस्त ग्रामवासी ग्राम बान्दरसिन्दरी ने अवगत काया कि ग्राम बांदरसिंदरी में मुख्य चौराहे से लेकर राजेन्द्र बरवा के मकान तक आम रास्ते में पूर्व सरपंच, प्रशासक भारती देवी बैरवा के परिवार वालो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। प्रार्थीगण ने अतिक्रमण मुक्त करवाने हेतु निवेदन किया है।. सोनिया देवी निवासी ग्राम पंचायत मसूदा ने अवगत कराया कि प्रार्थीया ने छप्पर योजना में आवेदन किया था जो कि स्वीकृत होकर पास भी हो गया। जिस कारण प्रार्थीया द्वारा योजना में छप्पर का निर्माण करवा लिया गया। भुगतान हेतु कई बार ग्राम पंचायत कार्यालय के चक्कर काटने के बावजूद आज दिनांक तक भी छप्पर योजना की राशि प्रार्थीया को प्राप्त नही हुई है। प्रार्थीया ने राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
समस्त ग्रामवासी ग्राम उदयगढ़खेड़ा ग्राम पंचायत धांतोल ने अवगत कराया कि वर्तमान में धांतोल में पोलिंग बूथ पुरानी स्कूल में स्थित है। जहां पर चुनाव के वक्त काफी लड़ाई झगड़े होते है। प्रार्थीगण ने उक्त पोलिंग बूथ को नई स्कूल में शिफ्ट करवाने हेतु निवेदन किया है।बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि धाकड़ सहित शिवदान सिंह अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुरेश सिंधी लोकपाल (नरेगा), श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर,एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।(हंसराज खारोल की रिपोर्ट)