ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल एवं गोरधा के सरपंच पपिता देवी मीणा को प्रशासक नियुक्त किया गया

सावर 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) अजमेर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने राज्य सरकार की अधिसूचना एफ. 15 (2) प्रशासक विधि/परा/2025 /755 जयपुर दिनाँक23/9/2025 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ग्राम पंचायत कुशायता एवं गोरधा पिपलाज पंचायत समिति सावर जिला अजमेर का कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के ( निवर्तमान सरपंच) रिया शक्तावत निवासी पिपलाज एवं ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पपिता देवी मीणा ( निवर्तमान सरपंच) एवं रसाल देवी खारोल ( निवर्तमान सरपंच) को ग्राम पंचायत कुशायता का प्रशासक नियुक्त किया गया है।
ग्राम पंचायत कुशायता के कार्यकलापों की सुचारू संचालन की दृष्टि से प्रशासक कि सहायतार्थ निम्नानुसार प्रशासकीय समिति का गठन किया गया,निवर्तमान जनप्रतिनिधि रुक्मण कंवर राजपूत पति कान सिंह शक्तावत बिसुदनी पद निवर्तमान वार्ड पंच एक मुकेश कुमार धोबी पिता संतोष धोबी निवर्तमान वार्ड नंबर 2 महेंद्र सिंह चौहान पिता भोलूल राम दरोगा निवर्तमान वार्ड पंच 3 शैतान लाल कुमावत छोटू लाल कुमावत निवर्तमान वार्ड पंच 4 दिलखुश खाती पिता जगदीश खाती निवर्तमान वार्ड पंच 5 ऐजन खारोल पति का नाम उगमा खारोल निवर्तमान वार्ड पंच 6 सोनिया खारोल पति का नाम सतीश खारोल निवर्तमान वार्ड पंच 7 लक्ष्मी मीणा पति का नाम पुष्कर राज मीणा निवर्तमान वार्ड पंच 8 भंवर लाल जाट पिता का नाम जगदीश जाट निवर्तमान वार्ड पंच 9 | प्रशासक द्वारा उक्त अधिनियम व संबंध नियमों में वर्णित समस्त शक्तियों ओर कर्तव्यों का प्रयोग और पालना प्रशासकीय की बैठक में परामर्श उपरांत किया जाएगा।
राजस्थान पंचायत राज्य अधिनियम 1984 एवं राजस्थान पंचायत नियम 1996 के तहत ग्राम पंचायत के खातों बैंक अकाउंट का संचालन व वित्तीय शक्तियों का प्रयोग प्रशासक ( निवर्तमान सरपंच) एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा,प्रशासक एवं प्रशासक समिति की कार्य वधि के पश्चात गठित ग्राम पंचायत की प्रथम बैठक की तारीख के ठीक पुर्ववर्ती दिन तक रहेगी।
ग्राम पंचायत गोरधा पपिता देवी मीणा (निवर्तमान सरपंच) को ग्राम पंचायत गोरधा का प्रशासक नियुक्त करने पर बुधवार को एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई, बस स्टैंड पर महिलाओं एंव पुरुषों मिठाई का वितरण किया गया।महिला एवं पुरुषों ने मिठाई का जमकर आनंद लिया गया एक दूसरे को बधाई दी गई और जमकर आतिशबाजी भी की गई।गंगा राम मीणा भवानी राम मीणा जगदीश मीणा हीरा लाल मीणा सोहन मीणा गोपाल मीणा गोमा मीणा मेवा राम मीणा सोकिया का खेडा चेतना मीणा बाबू मीणा मुल चन्द बलाई ईमित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत बिसुदनी वाले ओम प्रकाश मीणा रवि वैष्णव आदि मोजूद थे|