स्वास्थ्य विभाग की टीम में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण,रोगियों के ब्लड सैंपल किए एकत्र

सावर 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) स्वास्थ्य विभाग अजमेर की टीम ने बुधवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा का दौरा किया। टीम में शामिल एंटोम्लॉजिस्ट ( डॉ रितु सिंह ) व माइक्रोबायोलोजिस्ट ( हिमांशु कुमार ), एवं ब्लॉक डेमोंस्ट्रेटर (बसन्त कुमावत) द्वारा विगत दिनों में हुई तेज बारिश,जलसंग्रहण,टांका घरों के परिंडे, पुराने टायर में पानी जमा आदि एन्टी लार्वा एक्टिविटी बारे बताया तथा बुखार रोगियों के 12 ब्लड सैंपल लिए एवं स्लाइड बनाई गई ।
इस दौरान टीम के सहयोगी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप झारोटिया, नर्सिंग ऑफिसर ललिता कुमावत,आशा सहयोगिनी मन्जू मेघवंशी ,रामरसी वैष्णव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे|