सिंगर अनिकेत सांड का नया भजन “वाह रे म्हारा भजनलाल जी” जल्द होगा रिलीज

- अनिकेत सांड का भजन ‘मौज करा दी रे’ हुआ चर्चा में
बिजयनगर 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) स्थानीय युवा सिंगर अनिकेत सांड ने अपने नए भजन “वाह रे म्हारा भजनलाल जी, मौज करा दी रे” से संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया है। इस भजन में भजनलाल जी की महिमा का सुंदर वर्णन किया गया है। बताया गया कि यह सॉन्ग जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। अनिकेत सांड के भक्ति संगीत को लेकर क्षेत्र में पहले से ही खास लोकप्रियता है।