खेलकूद में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू -लोढ़ा

बिजयनगर 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) भिनाय ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता टैगोर ग्लोबल स्कूल एकलसिंगा में आज संपन्न हुई lसमापन समारोह के मुख्य अतिथि भीनाय पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि संजय लोढा ने कहा कि खेल के दो पहलू हार -जीत है।
जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई व हारने वाले खिलाड़ी निराशा न हो, मेहनत करते रहे वह आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयारी जारी रखें उनको भी सफलता मिलेगी lकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल जाट ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है जो अनुशासन में रहता है वह आगे चलकर अपनी मंजिल प्राप्त कर लेता है । उन्होंने उपस्थित छात्र- छात्राओं से प्रश्नोत्तरी भी की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टैगोर ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर राजेश जोशी ने खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए जिला स्तरीय टूर्नामेंट लेने की भी घोषणा की l समारोह को एकलसिंगा सरपंच हरिराम चौधरी पीईओ विश्वेश्वर शर्मा ने भी संबोधित किया ।
प्रतियोगिता के तकनीकी सलाहकार प्रकाश वैष्णव ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि खो -खो प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपूरा ने छात्र व छात्रा वर्ग में खिताब अपने नाम किया l कबड्डी छात्र वर्ग में टैगोर ग्लोबल स्कूल अकाल सिंह का प्रथम व छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदली विजेता रहीl जिमनास्टिक में छात्रा वर्ग में टैगोर ग्लोबल स्कूल एकलसिंगा प्रथम रही, छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर विजय रही l इसी प्रकार 50 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में पहल पब्लिक स्कूल देवलिया कला का अंकित गुर्जर प्रथम , छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडली की रईसा बानो प्रथम रही l 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में पहल पब्लिक स्कूल देवलिया कला का अंकित गुर्जर प्रथम, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकल सिंघा की शीला जाट प्रथम रही ।
लंबी कूद छात्र वर्ग में पहल पब्लिक स्कूल देवलिया कला का अंकित गुर्जर प्रथम व छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपूरा की जामवंती प्रथम स्थान पर रहीl 100 मीटर रिले रेस में छात्र वर्ग में पहल पब्लिक स्कूल देवलिया कला प्रथम, छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपूरा प्रथम रही । विजेता उपविजेता खिलाड़ी यो को अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरण किए गए ।प्रधानाचार्य मुक्तेश्वर रोहिला ने आभार व्यक्त किया l संचालन अध्यापक दिनेश कुमार वैष्णव ने किया l