त्योहार स्पेशल : सुहाग की आस्था, बाजारों में बहार सुहाग के पर्व करवा चौथ की रौनक से सजा बाजार

विजयनगर 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिह ) सुहाग का प्रतीक पर्व करवा चौथ नज़दीक आते ही बाजारों में त्योहारी रौनक अभी से देखने को मिल रही है। दुकानों पर जगमगाती रोशनियां, मेंहदी की खुशबू और पारंपरिक गीतों की गूंज ने पूरे शहर को उत्सवमय बना दिया है। महिलाएं पूजा सामग्री, करवे, साड़ियां, परिधान और सिंगार के सामान की खरीदारी में व्यस्त दिखाई दे रही हैं।चूड़ियों, बिंदी, मेहंदी, श्रृंगार थाली और सजावटी करवों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ब्यूटी पार्लर और बुटीक में भी बुकिंग का दौर जोरों पर है। बाजारों में सजे स्टॉल, रंग-बिरंगे कपड़े और हंसी-खुशी से भरी महिलाओं की चहल-पहल ने त्योहारी मौसम को और जीवंत बना दिया है।इस बार पिछले वर्षों की तुलना में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
व्यापारी वर्ग भी बिक्री से बेहद उत्साहित है
अजय कुमार पोखरना, मरुधर टेक्सटाइल के प्रोपराइटर, ओर आयुष पोकरणा ने बताया कि उन्होंने करवा चौथ पर इतनी ग्राहकी पहले कभी नहीं देखी। महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है — साड़ियों, बेस लहंगों, राजपूती पोशाकों और ओढ़ना की खूब खरीददारी हो रही है।व्यापारियों के अनुसार, इस बार कपड़े के बाजार में नई डिज़ाइन और रंगों की भरमार है। महिलाएं पारंपरिक पोशाकों के साथ आधुनिक फैशन का संगम पसंद कर रही हैं। करवा चौथ के दिन सुहागिनें पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, और इसी आस्था व प्रेम ने बाजारों में अद्भुत रौनक और ऊर्जा भर दी है ।
महिलाओं में करवा चौथ का क्रेज बढ़ा,
इस बार करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह देखते ही बनता है। पारंपरिकता और फैशन का सुंदर संगम बाजारों में देखने को मिल रहा है।- अजय कुमार पोखरना, मरुधर टेक्सटाइल