ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा के फार्मासिस्ट शर्मा का स्थानांतरण होने पर साफ़ा व माला पहनाकर विदाई दी

कुशायता 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा में कार्यरत फार्मासिस्ट सुरेन्द्र शर्मा का उनके गृह जिला भरतपुर स्थानांतरण होने पर मंगलवार को साफ़ा व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गई। शर्मा ने मई 2025 में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा पर कार्यभार संभाला था। इस दौरान उन्होंने निष्ठा और सेवा भाव से ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हाल ही विगत दिनों में हुई तेज बारिश और बाढ़ जैसी परिस्थिति तथा आवागमन अवरूद्ध होने पर सुरेंद्र शर्मा ने गोरधा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरधा टीम के साथ लोधा का झोपड़ा ओर चिकल्या गांवों में एक सप्ताह तक मोर्चा संभालते हुए निरंतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं।
विदाई अवसर पर सहयोगियों ने शर्मा के समर्पण, विनम्र स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा सोहन लाल मीणा भवानी राम मीणा गंगा राम मीणा रमेश चन्द्र सेन गोपाल मीणा चेतन मीणा महावीर मीणा देबी लाल लोधा, भुतपुर्व उपसरपंच लक्ष्मण प्रतिहार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप झारोटिया, नर्सिंग ऑफिसर ललिता कुमावत, भुरा लाल सेन, गणेश लोधा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।