कुशायता जल दायक विभाग के पम्प हाउस बहार लगे हुए ट्रांसफार्मर पर गिरी आकाशीय बिजली,

कुशायता, 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के जल दायक विभाग के पम्प हाउस के बहार लगे हुए विधुत विभाग का ट्रांसफार्मर पर सोमवार को तेज बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने से पानी की सप्लाई ठप हो गई है| जल दायक विभाग के कुशायता के पम्प चालक ने नोरत कहार ने बताया ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के जल दायक विभाग के पम्प हाउस के बहार लगे हुए विधुत विभाग का ट्रांसफार्मर पर सोमवार को तेज बारिश होने के कारण आकाशीय से बिजली ट्रांसफार्मर पर गिरी पडी ।
आर एस ई वी मीटर में डिस्प्ले में भी नहीं आ रही है लाइट | ओर ट्रांसफार्मर आकाशीय स बिजली गिरने की सूचना सावर विधुत विभाग को दी गई है।विधुत विभाग की टीम ने कुशायता पम्प हाउस पर पहुचकर तुरंत प्रभाव से नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और पानी की सप्लाई शुरू की गई।