शरद पूर्णिमा पर छैल बिहारी मंदिर में भव्य भजन संध्या, भक्ति रस में झूमे श्रद्धालु

बघेरा 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका ललित नामा) शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर बघेरा के टोडा गेट स्थित छैल बिहारी मंदिर में माली समाज की ओर से आयोजित भव्य भजन संध्या ने पूरे वातावरण को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध भजन गायक युवराज वैष्णव ने गणेश वंदना “म्हारी सभा में रंग बरसाओ…” से की। इसके बाद गाए गए उनके लोकप्रिय भजन “बजरंग बली का क्या कहना…” और सांवरिया सेठ की स्तुति ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति भाव में डूबो दिया।भजन संध्या में फूलचंद सेनी के जोशीले भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, कमल सेनी की मीठी सुर लहरियों ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम का आकर्षण बनीं एक नन्ही बाल कलाकार, जिसकी सुमधुर प्रस्तुति पर श्रद्धालु अपने आप को रोक नहीं पाए और उठकर नृत्य करने लगे।रात्रि 12 बजे भगवान छैल बिहारी के समक्ष खीर का भोग अर्पित कर पूरे भक्त समुदाय को प्रसाद वितरित किया गया।छैल बिहारी मंडल के सदस्यों ने सभी अतिथियों और भजन गायकों का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।मंडल के सदस्य राजेंश सेनी ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष शरद पूर्णिमा पर बड़े श्रद्धा भाव से किया जाता है। इसका उद्देश्य पूरे गांव की सुख-शांति, समृद्धि और मंगल की कामना करना है। इस भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को रातभर भक्ति और आनंद के सागर में डुबोए रखा।