महिला सशक्तिकरण और विकसित भारत की राह एक ही है”-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

ब्यावर 07 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/कैलाश फुलवारी) मंगलवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा, प्रदेश सभा महिला प्रकोष्ठ राजस्थान द्वारा “मातृशक्ति सम्मेलन 2025” एवं प्रदेश स्तरीय महिला अधिवेशन का आयोजन आज मोतीमहल, सतपुलिया में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का यह कार्यक्रम मातृशक्ति को समर्पित है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं को 33% आरक्षण दिया जाना, सरकार की मातृशक्ति के प्रति आदर और विश्वास का प्रतीक है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चल रही हैं, अब हमें यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि अधिक से अधिक महिलाएं इन योजनाओं से जुड़ें और लाभान्वित हों।उन्होंने कहा कि “महिलाओं का आर्थिक रूप से मजबूत होना ही सशक्त भारत की आधारशिला है। महिला सशक्तिकरण और विकसित भारत की राह एक ही है।विशिष्ट अतिथि विधायक अजमेर दक्षिण अनीता भदेल, पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि “महिला शब्द में म का अर्थ ममता, है का हिम्मत और ला का लाजवंती है। लज्जा और मर्यादा भारतीय नारी का आभूषण हैं, जो सनातन धर्म की प्रकृति को दर्शाता है।विधायक शंकर सिंह रावत ने कहा कि “मां का नाम लेकर जो नमन करता है, उसका जीवन सफल होता है। मातृशक्ति हमारे सभी शुभ कार्यों की प्रेरणा है।”

इस अवसर पर प्रधान महासभा रामपाल शर्मा, रामगोपाल सुथार, अध्यक्ष विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान, पूर्व प्रधान महासभा कैलाश चंद बरनेला रविशंकर शर्मा, अमराराम जांगिड़, अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय प्रकोष्ठ सविता शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अजीत मांडन, प्रदेश मंत्री भाजपा, एवं मधु शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम पंवार, प्रदेश अध्यक्ष (राजस्थान) ने की। उन्होंने कहा कि “महिला सशक्तिकरण समाज की प्रगति की नींव है। मातृशक्ति के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से महिलाएं, समाजसेवी, शिक्षाविद एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।