गोरधा में ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सहकार सदस्यता अभियान का हुआ आयोजन

कुशायता,06 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर सोमवार को गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा पर सोमवार को सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि सुख लाल मीणा ऋण पर्यवेक्षक अजमेर सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड बैंक शाखा केकड़ी रहे । शिविर की अध्यक्षता गोरधा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा ने की विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा लके प्रतिनिधि सोहन लाल मीणा रहे । ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा के व्यवस्थापक विष्णु कुमार जागींड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । गोपाल लाल मीणा ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सहकारिता से जोड़ने का आह्वान किया गया।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियां गांव की रीढ की हड्डी होती हैं । और उनके मजबूत होने से ही किसानों और ग्रामीणों को दोनों को लाभ मिलता है | शिविर में 3 महिला ओर पुरुष 24 सहित कुल 27 नये सदस्यों के आवेदन स्वीकृत किए गए । प्रधानमंत्री सम्मान निधि 2 ई केवाईसी पूर्ण की गई और 16 सदस्यों को पैक्स कम्प्यूटर रायजेसन का प्रशिक्षण दिया गया ।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा के उपाध्यक्ष गोपाल लाल मीणा ,भवानी राम मीणा ,रमेश सेन ,व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़,आशाराम लोहार , हरि सिंह मीणा , कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा सुरेश मीणा ,हीरा लाल मीणा ,मिश्रीलाल मीणा ,सियाराम वैष्णव, रघुवीर वैष्णव ,ओमप्रकाश मीणा , रवि वैष्णव ,चेतन मीणा ,महावीर मीणा ,लक्ष्मण मीणा, आदि मौजूद रहे ।