राज्य स्तरीय फॉरेनसिक मेडिसिन एवं विष विज्ञान प्रतियोगिता में हर्षिता मालवीया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया

- बार एसोसिएशन बिजयनगर के पूर्व अध्यक्ष धीरज मालवीया की लाडली बिटिया है हर्षिता
बिजयनगर 05 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका/तरन दीप सिंह) राजस्थान फॉरेनसिक मेडिसिन एवं विष विज्ञान अकादमी के तीसरे वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन में राजधानी के निम्स कॉलेज की छात्रा हर्षिता मालवीया ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर निम्स मेडिकल कॉलेज सहित बिजयनगर कस्बे का नाम रोशन किया है।
व्यास मेडिसिटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मुख्य संरक्षक मनीष व्यास ने बताया कि RAj FMTCON -251 की और से राज्य स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेज के महाविद्यालयों को आमंत्रित किया गया था जिसमें प्रत्येक कॉलेज से दो विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में छात्रा हर्षिता मालवीया ने द्वितीय स्थान कर कॉलेज सहित बिजयनगर का नाम रोशन किया है। बालिका हर्षिता को मिली इस उपलब्धि पर नगरवासियों सहित बिजयनगर बार के अधिवक्ता साथियों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए एडवोकेट धीरज मालवीया को बधाई व शुभकामनायें देते हुए बालिका को बधाई व शुभकामनायें देते हुए आशीर्वाद दिया।वहीं इस ख़ुशी के मौक़े पर बार एसोसिएशन अजमेर के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत,केकड़ी बार अध्यक्ष मनोज आहूजा,जिला बार के उपाध्यक्ष डॉ.गगन वर्मा सोनी सहित अन्य मित्रों ने मालवीया को बधाई व शुभकामनायें दी तथा मेडिकल स्टूडेंट हर्षिता मालवीया को आशीर्वाद दिया।