अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पदों के लिए केकड़ी में मतदान संपन्न,परिणाम 7 अक्टूबर को घोषित होंगे

केकड़ी। 05 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका अम्बा लाल गुर्जर) अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पदों के लिए रविवार को केकड़ी में भी मतदान हुआ यह प्रक्रिया शहर के प्रेम मैरिज गार्डन में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चला। जिसमें समाज के महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें महिलाओं की सक्रियता ज्यादा देखी गई।
कई जिलों के मतदाताओं ने किया मतदान
इस चुनाव में चुनाव पर्यवेक्षक श्यामलाल बैरवा के अनुसार मतदान प्रक्रिया के दौरान अजमेर, जोधपुर भीलवाड़ा, ब्यावर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, एवं राजसमंद जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।दोपहर बाद मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं,
जनप्रतिनिधियों की भी रही उपस्थिति
इस चुनाव में मतदाताओं के साथ साथ मतदान के दौरान नेताओं की भी सक्रियता रही,शाहपुरा विधायक लाला राम बैरवा ने भी मतदान कर मतदाताओं का उत्साहवर्धन किया। पूरे दिन चुनाव स्थल पर उत्साह और सौहार्द का माहौल रहा जो सामाजिक जागरूकता और सामाजिक सरोकार देखा गया।
मतपेटियाँ जयपुर रवाना, 7 अक्टूबर को मतगणना
शाम 4 बजे तक चले इस चुनाव प्रक्रिया में मतदान समाप्त होने के बाद सभी मतपेटियों को अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी, जयपुर भेजा गया है।मतगणना आगामी 7 अक्टूबर को होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इनका रहा सहयोग और योगदान
मतदान व्यवस्थाओं में केंद्र प्रभारी डॉ. रामदयाल बैरवा, जिला अध्यक्ष कालूराम बैरवा, भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष एडवोकेट भेरूलाल बैरवा, अमरचंद बैरवा, रिटर्निंग ऑफिसर सांवतराम बैरवा, भंवरलाल बैरवा, बद्रीलाल बैरवा, रामधन बैरवा, सोजीराम बैरवा, दिनेश चौहान, गोपाल बैरवा, किशनलाल बैरवा, देवराज बैरवा, नारायणलाल बैरवा, बनवारीलाल, बजरंगलाल, सुरेशचंद बैरवा, रामचन्द्र बैरवा, पार्षद कुंदन देतवाल, सीताराम बैरवा, संत बिरमदेव महाराज, रमेश बैरवा, मेवालाल बैरवा, रामप्रसाद बैरवा सहित चुनाव प्रबंध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे और सफल आयोजन में सहयोग दिया