पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भाजपा शहर मंडल केकडी की कार्यशाला हुई आयोजित

केकड़ी 05 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल केकडी की कार्यशाला रविवार 05 .10.2025 को 11:00 बजे नगर पालिका केकड़ी में रखी गई जिसमें मंडल प्रवासी के तौर पर जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी ने शिरकत की।
जिला महामंत्री राय चंद बागड़ी ने बताया कि आज के विश्व के परिदृश्य को लेकर यह अत्यंत आवश्यक है कि हम सभी अपने देश में बने हुए उत्पादक को अधिक से अधिक उपयोग मे ले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी आम जनता से यह आह्वान किया है हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश में बने हुए उत्पादकों को खरीदें जिससे देश में रोजगार बढ़े और विदेश के ऊपर निर्भरता कम हो जिला महामंत्री ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया है कि वह अपनी दुकान के बाहर गर्व से कहो हम स्वदेशी है ऐसा बैनर लगाये।
कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने की रितेश जैन ने कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आने वाले त्योहारों के सीजन में खरीदारी करते हुए हम यह अवश्य ध्यान रखें कि जो हम सामान खरीद रहे हैं वह मेड इन इंडिया हो मोदी जी कि अपील है की हम मेड इन इंडिया को अधिक से अधिक प्रमोट करें आज अमेरिका जैसा देश भारत पर टैरिफ लगाकर हमारे देश बने उत्पादकों के आयात पर रोक लगा रहा है हम स्वदेशी अपना कर उसका मुंह तोड़ जवाब दे सकते हैं हम सभी भारतीयों का यह नैतिक कर्तव्य है कि हम भारत में बने हुए उत्पादकों का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि हमारे देश के व्यापारी और बेरोजगारों को अधिक रोजगार मिल सके और हमारे देश का पैसा देश में ही रहे.।
कार्यशाला को युवा मोर्चा जिला महामंत्री देवव्रत सिंह राठौड़ व आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक रोहित जांगिड़ ने भी संबोधित किया कार्यशाला में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी मंडल महामंत्री कैलाश चौधरी, प्रीतम जैन,धनराज नायक पार्षद सुरेश चौधरी, संजय बेनीवाल, रामबाबू सागरीया , बूथ अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा सीताराम साहू महावीर राठी, विनोद विजय सुभाष नामा, राजेश मेहरचंदानी, चंद्रकांत बोयत,महेंद्र रेगर सहित अनेक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।