कल आयोजित होगा होटल लक्ष्मी पैलेस, कोटा रोड़ केकड़ी में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर

Oplus_16908288
केकड़ी 04 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) शहर के जाने माने प्रमुख व्यवसायी एवं जनसेवी श्री जगदीश स्वरूप मेवाड़ा जी की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मति रामकन्या जी मेवाड़ा की स्मृति में जाने माने सुप्रसिद्ध गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय भीलवाड़ा द्वारा जनहितार्थ एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में नेत्र चिकित्सा में अनुभवी एवं विशेषज्ञों द्वारा परामर्श के साथ साथ आंखों का ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही लेंस प्रत्यारोपण भी किया जाएगा जो केकड़ी क्षेत्रवासियों के लिए निःशुल्क होने के साथ साथ बेहद ही सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
निःशुल्क इलाज की मिलेगी सुविधा
मेवाड़ा परिवार द्वारा आमजन के प्रति सेवाभाव की दृष्टि रखते हुए इस संसार को अच्छा देख सके इसके लिए नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है साथ ही आज हर इंसान शारीरिक पीड़ा के शिकंजे में जकड़ा हुआ है इसके छुटकारे के लिए (सौरभ हेल्थ केयर, केकड़ी) के फिजियोथैरेपिस्ट विशेषज्ञ द्वारा जैसे लकवा, साइटिका, स्लीप डिस्क, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, गठिया बाय, मांसपेशियों में दर्द , कंधे एवं गर्दन दर्द होना, पैरों में झनझनाहट आदि का भी निःशुल्क इलाज की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।
इन जांचों की मिलेगी सुविधा
आजकल बिगड़ती दिनचर्या और बिगड़ते खानपान के कारण शरीर को जरूरत के हिसाब से खुराक नहीं मिल पाती है जिससे इंसान शरीर में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होता जा रहा है जैसे वजन का बढ़ना या घटना, स्किन को स्वस्थ रखना, महिला स्वास्थ, बच्चों को कैसे स्वस्थ रखा जाए, उचित खानपान से हम अपने आप को कैसे स्वस्थ रख सकते है इसके लिए (मारुति न्यूट्रिशन, केकड़ी) संस्था के अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा मुफ्त सलाह और इलाज व जांचों की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।
शिविर की दिनांक: 5 अक्टूबर 2025 (रविवार)
समय: प्रात:10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
स्थान: होटल लक्ष्मी पैलेस, कोटा रोड़ केकड़ी।