नवरात्री मे गरबा खेलना केवल उत्सव नही ब्लकि माँ दुर्गा की भक्ती और सनातन संस्कृति का प्रतीत है :- आशीष सांड

बिजयनगर 04 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) नवरात्रि में गरबा महोत्सव मे में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में भाजपा पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड का वार्डो वासियो व गणमान्य नागरिक द्वारा स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि गरबा डांडिया केवल हमारे लिए एक उत्सव ही नहीं बल्कि सनातन हिंदू धर्म मे मां दुर्गा सहित नौ देवियों शक्तियों की अराधना का प्रतीक है नवरात्रि में गरबा और डांडिया का इतिहास और महत्व भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
नवरात्रि केवल धार्मिक उपवास का पर्व ही नहीं है, बल्कि यह उत्सव, उमंग और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक भी है। इस अवसर पर नो दिन के सभी प्रतियोगिता के विजेता,उप विजेता सभी को अवॉर्ड दे कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर जगदीश जी जांगिड़ रामलाल जांगिड़ नरेश जी पारीक भंवर सिंह जी चौहान गणेश जी टेलर हेमेंद्र सिंह जी राठौड़ अक्षय सेन महेश राका गिरीश सोनी कुलदीप जागिड अनिल मोदी रवि पारीक विनोद घनश्याम जी माली अक्षय सेन ओम जी जांगिड़ आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।