14 October 2025

रचना/व्यंग/संस्मरण: “मेरे पक्के दोस्त”

0
Screenshot_2025-10-03-16-47-01-62_e307a3f9df9f380ebaf106e1dc980bb6

मेरे पक्के दोस्तमेरे एक पक्के दोस्त थे। दुःख इस बात का नहीं है कि अब वो नहीं रहे! नहीं, दुनिया में तो वे अभी भी हैं — बस मेरे पक्के दोस्त नहीं रहे।हो सकता अहै दोस्त भी नहीं रहे..कह नहीं सकते ! में थोडा इस मामले में कच्चा ही हूँ की दोस्ती भी कच्ची पक्की , अधपकी जैसी की जा सकती है ! शायद मैं दोस्ती निभाने के क़ाबिल हूँ ही नहीं, ऐसा उनका मानना है, और इसके साक्ष्य भी उन्होंने पूरे शहर में प्रस्तुत कर दिए हैं।

खैर, बात तब की है जब वे मेरे पक्के दोस्त थे। यह बात मैं भी मानता था और वे भी मानते थे, बल्कि हर कोई जो उन्हें जानता था, यही कहता था — “वो मेरा पक्का दोस्त है!” इस बात की चर्चा पूरे शहर में आग की तरह फैल गई, ऐसी आग जिसके कारण सभी हम दोनों से जलने लगे।इनके बारे में बताऊँ — ये किसी से कच्ची दोस्ती नहीं करते। अगर दोस्ती करते हैं तो पक्की ही करते हैं। मेरे ये दोस्त सुबह से ही पक्की दोस्ती निभाने निकल जाते थे और शाम को लौटते समय दो-चार पक्की दोस्तियाँ अपनी झोली में जमा करके ही लौटते थे। दोस्ती के पक्के दाँत हमेशा उनके मुँह से बाहर निकले रहते थे, बिलकुल हाथी के दाँतों की तरह। उन दाँतों को देखकर कोई भी उनसे पक्की दोस्ती करने को उतावला हो जाता था।

उन्हें लगता था कि जो उनका पक्का दोस्त है, बस उसी को समाज में रहने का हक़ है — बाकी सब यहाँ कूड़े के ढेर की तरह हैं। और उनकी कोशिश रहती थी कि जो उनके पक्के दोस्त नहीं हैं, उन्हें कैसे इस समाज से निकाला जाए।किसी भी संस्था में घुसते ही सबसे पहले दो-चार पक्के दोस्त बनाते हैं, लेकिन ध्यान रखते हैं कि एक दोस्त को दूसरे का पता न लगे। सबसे अलग-अलग मिलकर पक्की दोस्ती निभाते हैं और इस बात का सबूत देने के लिए दूसरे दोस्तों की जमकर छीछालेदर करते हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए सबसे पहले जिसे पक्का दोस्त बनाना है, उसकी जन्मकुंडली देखते हैं — उसका खानदान, वैभव, यश, पहुँच, राजनीतिक-सामाजिक स्थिति — सब कुछ।

डॉक्टर और वकील को वरीयता देते हैं ताकि बिना फीस दिए ताजिंदगी अपने और अपने परिवार का काम निकलवा सकें।फिर देखते हैं कि कौन-कौन इनके पहले से बने दोस्त हैं जो इनकी पक्की दोस्ती के रास्ते में आ सकते हैं। उन्हें ठिकाने लगाने का काम शुरू होता है। उनकी कुंडली खंगालकर ऐतिहासिक साक्ष्य प्रस्तुत किए जाते हैं कि फलाँ दोस्त क्यों आपके लायक नहीं है। कोई परजीवी, कोई औकात का नहीं, कोई जात-पात से तुच्छ, कोई हैसियत से नीचे — ये सारी दलीलें काम कर जाती हैं। जब रास्ता बिलकुल साफ हो जाता है और इंसान उनसे दोस्ती करने के लिए तड़पने लगता है, तब वे अपनी पक्की दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं।हम भी ऐसे पक्के दोस्त की हसरत पाले हुए थे। उनके ख़ूबसूरत, पक्की दोस्ती की संगमरमर जैसी पॉलिश किए हुए, दिखावटी हाथी-दाँतों को देखकर फिसल गए — और उनके पक्के दोस्त बन गए!तुरत-फुरत उन्होंने हमारे साथ दो-चार रीलें बना डालीं। अपनी पुरानी पक्की दोस्ती की रीलों में से अपना ट्रेडमार्क गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ निकाला और उसे नई रील के साथ जोड़ दिया।

सोशल मीडिया के ज़रिये पूरे शहर में मुनादी करवा दी कि हम अब पक्के दोस्त बन गए हैं!कई पूर्व पक्के दोस्तों—जो अब उनकी पक्की दोस्ती से तलाक ले चुके थे—प्रताड़ित आत्माओं की तरह चुप नहीं बैठे। उन्होंने आहिस्ता-आहिस्ता आग़ाज़ किया, “जिसके कारण तुमने हमसे दोस्ती तोड़ी है, देख लेना! थोड़े दिनों में पता लग जाएगा कि उसके असली दाँत कौन से हैं।”धीरे-धीरे हमें पता चला कि उनकी दोस्ती का वज़न बहुत ज़्यादा है, जिसे हर कोई सहन नहीं कर सकता। गर्दन झुक जाती है, आँखें नज़रें चुराने लगती हैं, चलना मुश्किल हो जाता है। उनकी पक्की दोस्ती अपना रंग दिखाने लगी। मेरा उठना-बैठना, मॉल मूत्र विसर्जन —सब उनकी दोस्ती की सर्विलांस में, जैसे मेरी ज़िंदगी में उनका सीसीटीवी कैमरा फिट कर दिया गया हो।”क्या बात है, गर्ग साहब! अकेले-अकेले बेटे का बर्थडे मना लिया?””अरे, आप भाभीजी के साथ जयपुर गए थे और हमें बताया तक नहीं! मुझे भी जाना था, यार।

आपके साथ गाड़ी में चल लेते।””क्या बात है, गर्ग साहब! संस्था में पद आवंटन था, आपने हमारा नाम ही प्रस्तावित नहीं किया! बताइए, वर्मा जी का नाम दे दिया—उनसे आपकी कौन सी पक्की दोस्ती है?””सारा शहर हमारी दोस्ती की मिसाल देता है, और आप ही ध्यान नहीं रखते!””मेरे दूर के रिश्तेदारों को आपको दिखाने लाया था, बताइए, आपने उनसे ही फीस ले ली! मुझे कितनी जिल्लत उठानी पड़ी, यार, जब उन्होंने कहा—’अरे, ये कैसा पक्का दोस्त है तुम्हारा, जिसने फीस ही ले ली!'”धीरे-धीरे उनकी महानता मुझ पर हावी होने लगी। वो ‘डॉक साहब’ से ‘गर्ग साहब’, फिर सीधे ‘गर्ग’, और फिर ‘तू-तड़ाके’ तक का सफर महज़ दो दिन में तय कर चुके थे। और मैं? मैं अब तक “महान मित्र, कुलभूषण, सम्मानीय आदरणीय साहब” से आगे बढ़ ही नहीं पाया था!

मेरे साथ हालात साँप-छछूंदर वाले हो गए—ना निगलते बनें, ना उगलते। दोस्ती कैसे निभाई जाए, इस संदर्भ में दस पुस्तकें मंगवाईं। लेकिन मुझे ज़रूरत इस बात की थी कि इस पक्की दोस्ती को बिना कोई कोलेटरल डैमेज किए कैसे तोड़ा जाए! इस विषय पर कोई पुस्तक कहीं नजर नहीं आई!खैर, हुआ वही जो होना था। जिस दिन पक्की दोस्ती की ये इमारत ‘धम्म’ से गिरी, भूचाल सा आ गया। बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला—इस कसम के साथ कि अब कभी भी इस ‘पक्की दोस्ती’ का बुखार सिर पर नहीं चढ़ने देंगे!

लेखक नाम: डॉ. मुकेश ‘असीमित’निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थानपता: डॉ. मुकेश गर्ग,गर्ग हॉस्पिटल, स्टेशन रोड,गंगापुर सिटी, राजस्थान – 322201पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ लेखन विधाएँ: हास्य-व्यंग्य, लेख, संस्मरण, कविता आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page