एकादशी पर कल्याण राय महाराज का किया मनमोहक श्रृंगार,पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से पाप से मुक्ति और सुख सौभाग्य दिलाता है

अराई 03 अक्संटूबर (केकड़ी पत्रिका/ संजीव पाराशर) कस्बे में स्थित श्री कल्याण महाराज मंदिर में एकादशी पर्व पर कल्याण राय महाराज का पंचामृत से अभिषेक कर मनमोहक श्रृंगार किया। एकादशी पर्व बड़ी श्रद्धा और भक्ति भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आस-पास की रामधुनी मंडलियों द्वारा सामूहिक सत्संग एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
सत्संग का कार्यक्रम रात्रि 7:15 बजे से 9:00 बजे तक संपन्न हुआ, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान भगवान का विशेष अभिषेक किया गया तथा एकादशी व्रत का महत्व बताया कि इस व्रत को करने से जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिलती है। इस दिन भगवान विष्णु व मां लक्ष्मी की पूजा करने से पापों का नाश होता है, घर मे सुख समृद्धि आती हैं। मानसिक अशांति ओर चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। इस दान करने से व्रत का फल अधिक बढ़ जाता है। पापों का क्षय होता है, मन की शुद्धि होती है और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है।
कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक आरती की गई और उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया। वातावरण पूर्णतः भक्तिमय रहा और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति रस में सराबोर रहे।