गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस पर जयपुर में हुआ भव्य कार्यक्रम, कांग्रेस नेताओं ने दी शुभकामनाएं

बिजयनगर /ब्यावर 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष एवं लोकप्रिय नेता आदरणीय गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्मदिवस के अवसर पर जयपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से कांग्रेसजन, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और अपने प्रिय नेता का स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिला प्रवक्ता अजय शर्मा (कपासन), कांग्रेस प्रभारी आशीष पाल पदावत तथा पूर्व विधायक भीम सुदर्शन सिंह रावत विशेष रूप से जयपुर पहुंचे। इन सभी नेताओं ने गोविन्द सिंह डोटासरा को माला एवं साफा पहनाकर आत्मीय सम्मान प्रदान किया और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की मंगलकामनाएं कीं।अजय शर्मा एवं आशीष पाल पदावत ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव एकजुट और मजबूत रही है तथा प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में संगठन निरंतर मजबूती की ओर अग्रसर हो रहा है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि कांग्रेस की विचारधारा और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक सक्रिय एवं मजबूत बनाया जाए।कार्यक्रम में जावर से पहुंचे अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और अपने नेता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। वातावरण हर्षोल्लास और उत्साह से परिपूर्ण रहा।इस अवसर पर गोविन्द सिंह डोटासरा ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस परिवार की एकजुटता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।