मां दुर्गा युवा मंडल समिति द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव का विधिवत समापन

आसींद 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/विजयपाल सिंह राठौड़) मां दुर्गा युवा मंडल प्रताप सर्कल पर आयोजित गरबा महोत्सव का बुधवार विधिवत समापन हुआ । कार्यक्रम में कार्यक्रम संरक्षण एवं समाजसेवी अभय सिंह शक्तावत , समाजसेवी राजमल मेवाड़ा, नाथूलाल गुर्जर, पालिका पार्षद कालू गुर्जर सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । गरबा में बड़ी बालिका के राउंड में फर्स्ट प्राइज पलक सोनी कोमिला व अन्य छोटी-छोटी बच्चियों को अतिथियों द्वारा आकर्षक उपहार व ट्रॉफी देकर सम्मनित किया गया।
इस दौरान आयोजन समिति सदस्य सूरज सांखला मनोज टेलर, शुभम सोनी सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन सूरज सांखला के द्वारा किया गया । वहीं नगर में जगह-जगह स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का गाजे-बाजे और भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन किया गया। भक्तों ने मां दुर्गा को विदा करते समय भावविभोर होकर नम आंखों से विदाई दी। डीजे की धुन पर पुरुष, महिलाएं व बच्चे झूमते नजर आए।
कस्बे के विभिन्न मार्गों से निकली शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई अंतर्राष्ट्रीय सवाई भोज मंदिर परिसर स्थित प्रेम सागर तालाब पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र का वातावरण जय माता दी के जयकारों से गूंज उठा।