14 October 2025

भाजपा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई

0
IMG-20251002-WA0021(1)

केकड़ी 02 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका) भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल केकड़ी के पदाधिकारीयो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

शहर मंडल के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति को स्नान करवा कर माल्यार्पण किया और गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान को लेकर श्रमदान किया केकडी शहर मंडल सेवा पखवाड़ा प्रवासी सत्यनारायण चौधरी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को गांधी जी की बताय गये मार्ग पर चलने का अनुरोध किया और बताया कि आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांधी जी के बताये गये विचारों व शिक्षा को आगे बढ़ा रही है ।

आम जन को अपने आस पड़ोस व शहर को स्वच्छ रखने की अपील की। कार्यक्रम मण्डल संयोजक मण्डल उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह शक्तावत ने बताया कि जिस तरह गांधी जी ने उसे समय गरीब व समाज के अत्यंत पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान की आवश्यकता बताई थी आज भाजपा नीत केंद्र और राज्य सरकार आज गरीब को गणेश मानकर लोगो की सेवा कर रही है और समाज के निर्धन वर्ग के जीवन उत्थान के लिए कार्य कर रही है ।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गांधी जी के सुप्रसिद्ध भजनों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि सभा में भाग भी लिया इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पर मूर्ति को स्नान करा कर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के ससंयोजक धनराज चौधरी ने शास्त्री जी के सरल जीवन जीने की कला का अनुसरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया इस अवसर पर युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास मंडल महामंत्री केदार शर्मा संजय बेनीवाल धनराज नायक सुरेश सेन उमराव सिंह सोलंकी राजेश मेहर चंदानी विनोद विजय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page