14 October 2025

नवरात्र अष्टमी पर भारत विकास परिषद द्वारा नि:शुल्क 201 तुलसी गमलों का वितरण

0
IMG-20251002-WA0002

ब्यावर 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका) नवरात्रा अष्टमी के पावन अवसर पर भारत विकास परिषद, मुख्य शाखा, ब्यावर द्वारा धार्मिक और सामाजिक कार्यों की श्रृंखला में नि:शुल्क तुलसी गमला वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद ने कुल 201 तुलसी गमले शहरवासियों और दर्शनार्थियों को प्रदान किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार शाम 6 बजे आशापुरा माता मंदिर परिसर में किया गया, जहां दर्शनार्थियों को 121 तुलसी गमले वितरित किए गए। इसके बाद रात्रि 9 बजे अजमेर रोड स्थित अमर कुंज पर भी श्रद्धालुओं को 80 तुलसी गमले नि:शुल्क प्रदान किए गएदीपक कुमार झवर ने बताया कि”तुलसी मात्र एक पौधा नहीं बल्कि आयुर्वेद की अमूल्य औषधि है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। तुलसी को घर में लगाने से वातावरण शुद्ध रहता है और यह नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है। इसके पत्तों का सेवन करने से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार जैसी अनेक बीमारियों से निजात मिलती है। तुलसी का नियमित सेवन

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मनुष्य को निरोगी बनाता है।”उन्होंने आगे कहा कि परिषद का उद्देश्य समाज में आयुर्वेदिक औषधियों के महत्व को समझाना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।परिषद का नियमित आयोजन परिषद अध्यक्ष सतीश सर्राफ ने जानकारी दी कि हर वर्ष नवरात्र पर्व पर परिषद द्वारा नागरिकों व श्रद्धालुओं को तुलसी गमले नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं।

इस वर्ष यह आयोजन दीपक कुमार झवर तथा आदित्य पोली सेक, प्रा.लि. लामाना के सौजन्य से संपन्न हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित गण मान्यइस अवसर पर परिषद संरक्षक लक्ष्मणदास गुरनानी, अध्यक्ष सतीश सर्राफ, सचिव विकास गर्ग, कन्हैया लाल शर्मा, राजेंद्र काबरा, अमरचंद मूंदड़ा, डॉ. लालचंद हेडा, एल.एन. बल्दुआ, नरेश मित्तल, वैभव सकलेचा, प्रशांत पाबूवाल, संजय जिन्दल, भुवनेश जांगिड़, प्रदीप हेड़ा, महेन्द्र नाहर, प्रकाश माहेश्वरी सहित महिला सदस्य साधना ईनाणी, प्रतिभा शर्मा, नंदिता झवर, अंजना मूंदड़ा, पूजा मित्तल, कमलेश हेड़ा, सीमा जिंदल, प्रिया खंडेलवाल, अजय सोमानी, हेमन्त दगदी आदि मौजूद रहे व वितरण कार्य में सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन और मीडिया संयोजन राजेंद्र काबरा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page