टैगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंह में भव्य डांडिया एवं गरबा महोत्सव का आयोजन

बिजयनगर 02 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) महानवमी के पावन अवसर पर टैगोर ग्लोबल स्कूल, एकलसिंह में गरबा और डांडिया का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आसपास के गाँवों और कस्बों के लोगों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया, जिसके चलते बड़ी संख्या में अभिभावकों, बच्चों और ग्रामीणों ने भाग लिया। पूरा परिसर उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं युवा भाजपा उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा थे। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और माँ अम्बे की प्रार्थना के साथ हुई। मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने प्रतिभागियों हेतु विशेष पुरस्कार की घोषणा भी की।स्कूल के अध्यक्ष राजेश जोशी ने मुख्य अतिथि का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया और उनसे प्रेरणादायी आतिशबाज़ी की शुरुआत करने का आग्रह किया। आतिशबाज़ी का मनमोहक दृश्य देखकर उपस्थितजन मंत्रमुग्ध रह गए।छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक गरबा पोशाक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया का आनंद लिया। अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ पंडाल में उतरे और गरबा खेलकर उत्सव को और खास बना दिया।
हर तरफ उत्साह और उल्लास का अद्भुत माहौल देखने को मिला।अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य मुक्तेश रोहेला ने प्रथम पुरस्कार (₹3100) और द्वितीय पुरस्कार (₹2100) के विजेताओं की घोषणा कर उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों में उमंग और सांस्कृतिक जुड़ाव बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहेंगे।माँ अम्बे जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समूचा दिन आनंद, उमंग और सांस्कृतिक एकता की भावना से परिपूर्ण रहा।