सावर क्षेत्र के वंचित समाज के वंचित समाज से सपर्क कर विचार विमर्श किया गया है

सावर 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) राष्ट्रीय वंचित वर्ग न्याय अधिकार की यात्रा के तहत संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान विकास जी नरवाल एवं दुलीचंद भील शंकर लाल दमामा रामलाल भील राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने आज सावर क्षेत्र के वंचित समाज के वंचित समाज से संपर्क कर विचार विमर्श किया एवं साथ ही 12 अक्टूबर 2025 को राणा पूजा एवं बाल्मीकि जयंती जयपुर में मनाने व मुख्यमंत्री से वंचित समाज को अलग से आरक्षण की मांग रखने हेतु राजधानी में समस्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति के वंचित वर्ग को आमंत्रित किया।
इस दौरान सावर पधारने पर श्री विकास जी नरवाल एवं पूरी टीम का वाल्मीकि समाज सावर अध्यक्ष श्री घनश्याम जी पवार उपाध्यक्ष विनोद पवार सचिव अजय पवार तथा उमेश सिंह दीदावत आदि नेअपने विचार व्यक्त कर अतिथियों का सम्मान किया इस दौरान देवीलाल जी जी पवार लखन पवार जितेंद्र तेजी विक्रम पवार हरीश पवार आदि समाज के सभी लोग मौजूद थे।