संघ के 100 साल: अराई में आर एस एस ने विजयादशमी उत्सव मनाया।

अराई 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/संजीव पाराशर) अराई मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 100 वां स्थापना दिवस राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया। परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन किया गया। अतिथियों ने डॉ केशव राव हेडगेवार एवं श्री गुरु जी की चित्र पर माल्यार्पण कर परमपवित्र भगवा ध्वज व शस्त्र पूजन कर मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रामद्वारा के महंत श्री 108 श्री रामप्रकाश रामस्नेही ने की राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए सभी स्वयंसेवक को सभी सामाजिक संगठनों का एक रहने का आह्वान किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारत में आत्म निर्भरता की भावना का संचार करने के लिए एक मजबूत सांस्कृतिक और धार्मिक पहलुओं पर जोर दिया। मुख्य वक्ता कन्हैया लाल गुर्जर (भारतीय किसान संघ के विभाग संयोजक) ने स्वयंसेवकों को डा. केशवराव बलिराम हेडगेवार के जीवन से प्रेरणा ले कर संघ के कार्य में समय देने का आह्वान किया।
आर एस एस न केवल आत्मनिर्भर भारत में विश्वास करता है, बल्कि युवाओं के साथ मिलकर जमीनी स्तर पर भी काम करता है, जिसमे सृजन शक्ति का विकास हो व राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त हो। कार्यक्रम में स्वयंसेवको सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।