बिजयनगर में चोरडिया मेडिकल के पास नया प्रतिष्ठान हुआ भव्य उद्घाटन

बिजयनगर 02 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) बिजयनगर में रोहित एवं राहुल चोरडिया द्वारा चोरडिया मेडिकल के पास स्थित नए प्रतिष्ठान का भव्य उद्घाटन किया गया। इस दुकान में ग्राहकों के लिए गिफ्ट आइटम, स्टेशनरी आइटम, फैंसी आइटम एवं हेयर एक्सेसरीज़ जैसी आकर्षक और उपयोगी वस्तुएँ उपलब्ध रहेंगी।
उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, परिजन एवं मित्रगण उपस्थित रहे और सभी ने नये व्यापार की सफलता की कामना की। इस अवसर पर आशीष सांड (पूर्व जिला कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, अजमेर देहात), टिकम चौधरी (पूर्व उपजिला प्रमुख), राजेश लोढ़ा (युवा नेता, भारतीय जनता पार्टी), रजत कुमावत (प्रांत संयोजक, ABVP), अंकित जेमड़ (मार्बल व्यवसाय) सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।